बैंक ऑफ बड़ौदा : बेसल-3 बांड से कोष (Fund) का संग्रहण

प्रश्न-बेसल-3 बांड्स के जरिए बैंक ऑफ बड़ौदा ने नवंबर, 2019 में कितनी राशि का कोष (Fund) संग्रहित किया है?
(a) 1250 करोड़ रुपये
(b) 1000 करोड़ रुपये
(c) 5000 करोड़ रुपये
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 28 नवंबर, 2019 को की गई बैंक ऑफ बड़ौदा की उद्घोषणानुसार, उसने बेसल-3 (Basel-3) अनुकूल बांडों के माध्यम से 1650 करोड़ रुपये जुटाए।
  • बेसल-3 बांडों का इश्यू 26 नवंबर, 2019 को खुला और उसी दिन बंद भी हो गया।
  • ये बांड 21 अवंटियों को आवंटित किए गए।
  • ये बांड ‘सबॉर्निडेटेड पूर्णतः चुकता एडिशनल टियर वन’ बांड हैं, जो गैर-परिवर्तनीय स्थायी कर योग्य बांड भी हैं।
  • बासेल समिति
  • वैश्विक स्तर पर बैंकों का सफल संचालन करने हेतु और उनकी उत्तरजीविता को बनाए रखने हेतु वर्ष 1974 में G-10  देशों के केंद्रीय बैंक के गवर्नरों द्वारा स्विट्जरलैंड में बैंक फॉर इंटरनेशनल सेटलमेंट के बासेल मुख्यालय पर एक समिति का गठन किया गया था।
  • इसी समिति को “The committee on Banking Regulations and Supervisory Practices (Basel) के नाम से जाना जाता है।
  • इस समिति द्वारा जुलाई में पूंजी पर्याप्तता व पूंजी प्रतिमानों के संदर्भ में दिशा-निर्देश जारी किए गए, जिन्हें बेसल (Basel) 1, 2 तथा 3 के नाम से जाना जाता है।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/markets/bonds/bank-of-baroda-raises-rs-1650-cr-by-issuing-basel-iii-compliant-bonds/articleshow/72276641.cms?from=mdr

https://www.bis.org/bcbs/history.htm