बैंक ऑन व्हील्स सुविधा

प्रश्न-27 मई, 2019 को किस बैंक ने विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) के अलावा तमिलनाडु और केरल के 14 जिलों में ‘बैंक ऑन व्हील्स’ सुविधा की शुरुआत की?
(a) ओरिएंटल बैंक
(b) यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
(c) इंडियन ओवरसीज बैंक
(d) बैंक ऑफ बड़ौदा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 27 मई, 2019 को इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) के अलावा तमिलनाडु और केरल के 14 जिलों में ‘बैंक ऑन व्हील्स’ (Bank on Wheel’s) सुविधा की शुरुआत की।
  • यह मोबाइल वैन सुविधा जनता को, विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों को चिह्नित इन जिलों में आसानी से डोर-स्टेप बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई है।
  • खाता खोलने, सामाजिक सुरक्षा योजनान्तर्गत ग्राहकों का नामांकन, पासबुक प्रिंटिंग और अन्य वित्तीय समावेशन गतिविधियों जैसी सेवाओं के दृष्टिगत यह सुविधा शुरू की गई है।

लेखक- विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.financialexpress.com/industry/banking-finance/indian-overseas-bank-bets-big-on-bank-on-wheels/1590712/
https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/indian-overseas-bank-launches-bank-on-wheels-facility/article27265875.ece#