बैंकों को ग्राहकों की सहमति से केवाईसी सत्यापन हेतु आधार संख्या स्वीकार करने की अनुमति

प्रश्न-आरबीआई ने बैंकों को किस योजना के तहत केवाईसी सत्यापन हेतु ग्राहकों की अनुमति से आधार संख्या स्वीकार करने की अनुमति दी?
(a) प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT)
(b) बचत खाता
(c) तत्काल खाता
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय रिजर्व बैंक ने 29 मई, 2019 को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (Direct benfit Transfer BDT) योजना के अंतर्गत आने वाले ग्राहकों की अनुमति से आधार स्वीकार करने की अनुमति दी। प्रत्यक्ष लाभ अंतरण खातों के केवाईसी (Know-your-Coastomer-KVC) सत्यापन हेतु यह अनुमति दी गई।
  • यह निर्देश आरबीआई द्वारा केवाईसी में संशोधित मुख्य निर्देश में अधिसूचित किया गया था।
  • आरबीआई का मुख्य निर्देश (Master Direction) एक नियम पुस्तिका है, जिसे विनियमित संस्थाओं को पालन करना पड़ता है।
  • यह कदम 28 अगस्त को केंद्र सरकार द्वारा जारी अध्यादेश का अनुवर्ती है।
  • अध्यादेश में आधार को पहचान दस्तावेज के रूप में प्रयोग करने का विवरण निर्दिष्ट है।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें… https://economictimes.indiatimes.com/industry/banking/finance/banking/banks-can-use-aadhaar-for-kyc-with-customers-consent-rbi/articleshow/69568435.cms
https://www.businesstoday.in/sectors/banks/rbi-amends-kyc-norms/story/352015.html
https://www.theweek.in/news/biz-tech/2019/05/29/banks-can-use-aadhaar-for-kyc-with-customer-consent-rbi.html
https://www.thenewsminute.com/article/rbi-allows-banks-use-aadhaar-e-kyc-customer-s-consent-102733
https://www.tomorrowmakers.com/financial-planning/banks-can-use-aadhaar-kyc-customers-consent-rbi-news-article
https://rbi.org.in/CommonPerson/english/scripts/notification.aspx?id=2607