बेल्जियम का Carnival of Aalst विरासत सूची से बाहर

UNESCO removes 'anti-Semitic' Belgian carnival from heritage list
प्रश्न-13 दिसंबर, 2019 को किस संस्था ने बेल्जियम के Carnival of Aalst को मानवता की अमूर्त विरासत (Intangible cultural Heritage of Humanity) सूची से बाहर कर दिया?
(a) यूनेस्को
(b) पेटा
(c) अंतरराष्ट्रीय न्यायालय
(d) सांस्कृतिक और आर्थिक परिषद
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 13 दिसंबर, 2019 को यूनेस्को ने बेल्जियम के Carnival of Aalst को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की सूची से बाहर कर दिया।
  • यह निर्णय यूनेस्को की मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की संरक्षण के लिए अंतरसरकारी समिति ने लिया।
  • सूची से इस कार्निवल को हटाने का कारण इसका नस्लवादी होना बताया है।
  • उल्लेखनीय है कि इस कार्निवल को वर्ष 2010 में मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की सूची में जोड़ा गया।

लेखक-राहुल त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://edition.cnn.com/travel/article/aalst-carnival-loses-unesco-status-intl-scli/index.html

https://www.theguardian.com/world/2019/dec/13/unesco-removes-racist-belgian-carnival-aalst-from-heritage-list