बेरोजगारी : सेंटर फॉर मॉनीटरिंग इंडियन इकोनॉमी

India's unemployment rate has hit 3-year high, shows CMIE data
प्रश्न-सेंटर फॉर मॉनीटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर, 2019 में बेरोजगारी की दर बढ़कर 8.5% हो गई है, जो सर्वाधिक है-
(a) अगस्त, 2015 के बाद से
(b) अगस्त, 2014 के बाद से
(c) अगस्त, 2013 के बाद से
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 1 नवंबर, 2019 को सेंटर फॉर मानिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) ने बेरोजगारी से संबंधित आंकड़े जारी किए।
  • इसके आंकड़ों के अनुसार, भारत में बेरोजगारी दर अक्टूबर, 2019 में बढ़कर 8.5 प्रतिशत हो गई है।
  • यह 2016 के अगस्त माह के बाद से सर्वाधिक है।
  • अक्टूबर से एक माह पहले (सितंबर) यह दर 7.2 प्रतिशत के स्तर पर थी।
  • सेंटर फॉर मॉनीटरिंग इंडियन इकोनॉमी (CMIE) के अनुसार, यह आंकड़े भारतीय अर्थव्यवस्था में मंदी के लक्षणों को दर्शाते हैं।
  • ध्यातव्य है कि हाल ही में भारत सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अवसंरचना (इंफ्रास्ट्रक्चर), उद्योग (कोर सेक्टर) में सितंबर, 2019 में 5.2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जो इस साल का सबसे खराब प्रदर्शन है।
  • CMIE  के अध्ययन के अनुसार बेरोजगारी के संदर्भ में उत्तर प्रदेश शीर्षस्थ है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/business/Economy/india-unemployment-rate-3-year-high-cmie-data/article29855098.ece

https://www.businesstoday.in/current/economy-politics/india-unemployment-rate-rises-to-3-year-high-of-85-in-october-cmie/story/387857.html

https://www.indiatoday.in/business/story/unemployment-in-october-rises-to-8-5-highest-in-over-3-years-1614751-2019-11-01