बुकियॉन इंटरनेशनल फैंटास्टिक फिल्म फेस्टिवल, 2019

प्रश्न-बुकियॉन इंटरनेशनल फैंटास्टिक फिल्म फेस्टिवल, 2019 में किस भारतीय फिल्म का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा?
(a) गली ब्वॉय
(b) मणिकर्णिका
(c) अंधाधुन
(d) मॉम
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 27 जून, 2019 से 7 जुलाई, 2019 के मध्य बुकियॉन, दक्षिण कोरिया में 23वें बुकियॉन (Bucheon) इंटरनेशनल फैंटास्टिक फिल्म फेस्टिवल, 2019 का आयोजन किया जाएगा।
  • उक्त फिल्म फेस्टिवल का मुख्य विषय (Theme) ‘लव, फैंटेसी एंड एडवेंचर’ (Love, Fantacy and Adventure) होगा।
  • इसमें 49-देशों की 228 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।
  • फिल्म फेस्टिवल की ओपेनिंग फिल्म एडगर नितो द्वारा निर्देशित फिल्म-द गैसोलीन थीव्स’ होगी जबकि क्लोजिंग फिल्म ‘द ट्वेल्थ सस्पेक्ट’ होगी।
  • उक्त फिल्म फेस्टीवल में चार भारतीय फिल्मों का भी प्रदर्शन किया जाएगा।
  • ये फिल्में हैं-गली ब्वॉय, अंधाधुन, मणिकर्णिकाः द क्वीन ऑफ झांसी और सुपर डीलक्स (तमिल मूवी)।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://asianfilmfestivals.com/2019/06/06/the-gasoline-thieves-edgar-nito-will-open-bucheon-international-fantastic-film-festival/
https://asianfilmfestivals.com/2018/12/08/bucheon-international-fantastic-film-festival-call-for-entry-2019/
https://www.filmfare.com/news/bollywood/gully-boy-andhadhun-manikarnika-head-to-bucheon-international-fantastic-film-festival-34376.html