बीसीए इंडोनेशिया ओपन-2015

BCA Indonesia Open -2015

प्रश्न-बीसीए इंडोनेशिया ओपन-2015 बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न हुई-
(a) इंडोनेशिया
(b) चीन
(c) मलेशिया
(d) थाइलैंड
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 2-7 जून, 2015 के मध्य इंडोनेशिया ओपन-2015 सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट जकार्ता, इंडोनेशिया में संपन्न हुआ।
  • प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार हैं –
  • पुरुष एकल-
    विजेता-केन्टो मोमोटा (जापान)
    उपविजेता-जान ओ जारगेनसेन (डेनमार्क)
  • महिला एकल-
    विजेता-रत्चनोक इंतानोन (थाइलैंड)
    उपविजेता-यूई हासीमोटो (जापान)
  • पुरुष युगल-
    विजेता-को सुंग-ह्युन व शिन बाइक-चोइल (दोनों कोरिया)
    उपविजेता-फु हाइफेंग व झांग नान (दोनों चीन)
  • महिला युगल-
    विजेता-तांग जिनहुआ व तिआन क्विंग (दोनों चीन)
    उपविजेता-नित्या क्रिशिंदा महेश्वरी व ग्रेसिया पोली (दोनों इंडोनेशिया)
  • मिश्रित युगल-
    विजेता-जू चेन व मा जिन (दोनों चीन)
    उपविजेता-झांग नान व झाओ युनलेई (दोनों चीन)
  • उल्लेखनीय है कि भारतीय खिलाड़ी साइना नेहवाल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल रांउड में चीन के वांग एसएक्स से हारकर बाहर हो गयी थीं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://bwf.tournamentsoftware.com/sport/winners.aspx?id=76625781-4100-42A2-AEB9-212D44C17A08
http://bwf.tournamentsoftware.com/sport/tournament.aspx?id=76625781-4100-42A2-AEB9-212D44C17A08
http://www.bwfbadminton.org/tournamentcalendar_event.aspx?id=22279