बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स, 2019

WTF Web Banner_v2
प्रश्न-15 दिसंबर, 2019 को संपन्न BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्स, 2019 बैडमिंटन प्रतियोगिता के पुरुष एकल का खिताब किसने जीता?
(a) केंटो मोमोता
(b) एंथोनी सिन गिंटिंग
(c) शी युकी
(d) ली जुनहुई
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 11-15 दिसंबर, 2019 के मध्य प्रतिष्ठित बैडमिंटन प्रतियोगिता बीडब्ल्यूएफ (BWF) वर्ल्ड टूर फाइनल्स, 2019 गुआंगझु, चीन में संपन्न हुई।
  • यह BWF वर्ल्ड टूर, 2019 का फाइनल टूर्नामेंट था।
  • प्रायोजक-एचएसबीसी (HSBC)
  • प्रतियोगिता परिणाम इस प्रकार रहे-
  • पुरुष एकल
  • विजेता-केंटो मोमोता (जापान)
  • उपविजेता-एंथोनी सिनीसुका गिंटिंग (इंडोनेशिया)
  • महिला एकल
  • विजेता-चेन यू फेई (चीन)
  • उपविजेता-ताई त्जु यिंग (चीनी ताइपे)
  • पुरुष युगल
  • विजेता-मोहम्मद अहसान और हेंद्रा सेतियावान (दोनों इंडोनेशिया)
  • उपविजेता-हिरोयुकी एंडो और युता बतानबे (दोनों जापान)
  • महिला युगल
  • विजेता-चेन किंग चेन और जिया यी फैन (दोनों चीन)
  • उपविजेता-मायु मात्सुमोतो और वकाना नागाहरा (दोनों जापान)
  • मिश्रित युगल
  • विजेता-झेंग सी वेई और हुआंग या कियोंग (दोनों चीन) केंटो
  • उपविजेता-वांग यिल्यु और हुआंग डोंग पिंग (दोनों चीन)

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://bwfworldtour.bwfbadminton.com/tournament/3754/hsbc-bwf-world-tour-finals-2019/results/draw/ws-group-a