बीजिंग इंटरनेशनल मैराथन-2015

KIP CHUMBA WON IN BEIJING

प्रश्न-बीजिंग इंटरनेशल मैराथन-2015 के पुरुष वर्ग का खिताब किसने जीता?
(a) गिरमे विरहानु (b) मारिको किपचुंबा
(c) तरिकु जफर (d) इयान सिस्टर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 35वीं इंटरनेशनल मैराथन (हुंडई बीजिंग मैराथन) 20 सितंबर, 2015 को चीन में संपन्न हुई।
  • पुरुष वर्ग में केन्या के धावक मारिको किपचुंबा ने 2 घंटा 11 मिनट में रेस पूरा कर खिताब जीता।
  • जबकि महिला वर्ग में इथियोपिया की धावक बेथेलहम चेरेनेट ने 2 घंटा, 27 मिनट, 31 सेकंड में रेस पूरा कर खिताब जीता।
  • 42.195 किमी. की वार्षिक मैराथन दौड़ प्रतियोगिता चीन की राजधानी बीजिंग के त्यानआनमेन चौक से प्रारंभ होकर नेशनल ओलंपिक स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम में समाप्त होती है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.iaaf.org/news/report/beijing-marathon-2015-kipchumba-moges
http://news.xinhuanet.com/english/2015-09/20/c_134641706.htm
http://www.watchathletics.com/article/9255/41-year-old-kipchumba-wins-beijing-marathon-in-2-11-00-despite-high-levels-of-air-pollution