बीएसई और इंडिया आईएनएक्स का मॉस्को एक्सचेंज के साथ समझौता

BSE, India INX become first Indian exchanges to sign MoU with Moscow Exchange
प्रश्न-एशिया का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज है-
(a) बीएसई
(b) टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज
(c) हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • अप्रैल, 2019 में BSE और इसके पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी ‘इंडिया इंटरनेशनल एक्सचेंज’ (इंडिया INX) के द्वारा मॉस्को एक्सचेंज के साथ एक समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया।
  • इसका उद्देश्य एक ‘पूंजी निर्माण मंच’ की अनुमति देने के अलावा दोनों देशों में निवेशक समुदाय और कंपनियों को जोड़ना है।
  • बीएसई (BSE) और इंडिया INX मॉस्को एक्सचेंज के साथ डील करने वाले पहले भारतीय एक्सचेंज हैं।
  • समझौतारत कंपनियों के द्वारा एक दूसरे के बाजार में गतिविधियों की समझ बढ़ाने के लिए वरिष्ठ कर्मियों (Senior Personnel) के अन्यत्र अस्थायी विशेष नियुक्ति (Secondment) पर सहमति व्यक्त किया गया है।
  • वे व्युत्पन्न उत्पादों (Derivative Products), एक्सचेंज ट्रेडेड फंड, दोहरी लिस्टिंग (सूचीकरण) और नियत आय उत्पाद सहयोग के क्षेत्र में संभावनाओं का पता लगाने के लिए संयुक्त शोध को संपादित करेंगे।
  • उद्देश्य पूर्ति का तरीका
  • समझौतारत कंपनियां दोनों (भारत-रूस) बाजारों में पेशेवर बिचौलियों के लिए एक महत्वपूर्ण पोर्टल के रूप में ‘भारत-रूस पहल’ का उपयोग करेंगे।
  • ताकि वे अपने घरेलू और विदेशी बाजार में अपने क्लाइंट नेटवर्क का विस्तार कर सकें और अपने ज्ञान को एक दूसरे से साझा कर सकें।
  • ध्यातव्य है कि बीएसई एशिया का सबसे पुराना शेयर बाजार है, जिसकी स्थापना 1875 ई. में हुई।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/news-ani/bse-india-inx-become-first-indian-exchanges-to-sign-mou-with-moscow-exchange-119040500335_1.html

https://economictimes.indiatimes.com/markets/stocks/news/moscow-exchange-signs-deals-with-indian-bourses-to-attract-investors/articleshow/68710104.cms