बीएमडब्ल्यू मलेशियन ओपन-2015

प्रश्न- बीएमडब्ल्यू मलेशियन ओपन-2015 के एकल वर्ग का खिताब किसने जीता है।
(a) कैरोलीन वोज्निएकी
(b) एलेक्जेन्द्रा डुलघेरू
(c) लिआंग चेन
(d) यूलिया बेगेल्जीमर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • बीएमडब्लू मलेशियन ओपन 2015 (BMW Malaysian Open) का आयोजन 2 मार्च से 8 मार्च, 2015 के बीच कुआलालम्पुर, मलेशिया में किया गया।
  • यह आउटडोर हार्ड कोर्ट पर खेला जाने वाला डब्ल्यूटीएटूर (WTA TOUR) का महिला टेनिस टूर्नामेंट है।
  • प्रतियोगिता के एकल वर्ग का खिताब डेनमार्क की कैरोलीन वोज्निएकी (Caroline Wozniacki) ने 4-6, 6-2, 6-1 से रोमानिया की एलेक्जेन्द्रा डुलघेरू (Alexandra Dulgheru) को हराकर जीता।
  • कैरोलीन का वर्ष 2015 का यह पहला खिताब है।
  • युगल वर्ग का खिताब चीन के लिआंग चेन और वांग याफन की जोड़ी ने 4-6, 6-3, 10-4 से जीता जबकि यूक्रेन के यूलिया बेगेल्जीमर और ओल्गा सावचुक की जोड़ी उपविजेता रही।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.bmwmalaysianopen.com/Pages/Contents/News?id=6976#.VQPQi46UffI
http://www.bmwmalaysianopen.com/Pages/Contents/Results?live=false