बीएनपी पारिबास कार्डिफ

Sale of SBI Life shares by BNP Paribas Group
प्रश्न-SBI लाइफ इंश्योरेंस के विदेशी साझेदार, बीएनपी पारिबास के द्वारा हाल ही में कंपनी के कितने शेयरों की बिक्री की गई?
(a) 5 करोड़
(b) 2 करोड़
(c) 4 करोड़
(d) 1.75 करोड़
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 29 मार्च, 2019 को SBI लाइफ इंश्योरेंस के विदेशी साझेदार, बीएनपी पारिबास के द्वारा कंपनी के 5 करोड़ शेयरों की बिक्री की गई।
  • जिसका मूल्य 2,889 करोड़ रुपये बैठता है।
  • बिक्री 577.93 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की औसत कीमत पर की गई थी।
  • नियामक फाइलिंग (सूचना) के अनुसार, कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड के 577.50 रुपये प्रति शेयर की औसत दर से 2 करोड़ शेयर खरीदे हैं।
  • सौदे (Transaction) का उद्देश्य न्यूनतम सार्वजनिक शेयर धारिता (Minimum Public Shareholding) मानदंडों को पूरा करने के लिए नहीं है।
  • बल्कि 2 अक्टूबर, 2000 को या उससे पहले कंपनी को अपनी पेड-अप इक्विटी शेयर पूंजी के 25% तक सार्वजनिक हिस्सेदारी बढ़ाने की आवश्यकता है, जो इस सौदे की वजह है।

लेखक-पंकज पांडेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://invest.bnpparibas.com/sites/default/files/documents/pr_bnpp_skylab_ukvdef.pdf

https://www.businesstoday.in/pti-feed/cardif-sells-5-cr-shares-in-sbi-life-insurance-for-2889-crore/story/332401.html