बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम

प्रश्न-स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के माध्यम से कितने प्रतिशत ब्याज दर पर छात्रों को ऋण उपलब्ध होगा?
(a) 3 प्रतिशत
(b) 4 प्रतिशत
(c) 5 प्रतिशत
(d) 2.5 प्रतिशत
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 4 अप्रैल, 2018 को बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने मुख्यमंत्री सचिवालय के संवाद कक्ष में बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम का उद्घाटन किया।
  • स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को गति प्रदान करने हेतु राज्य सरकार द्वारा बैंकों के बजाय इस निगम की शुरूआत की गई है क्योंकि बैंकों द्वारा इस योजना के अंतर्गत मंजूरी किए जाने वाले ऋण में काफी बिलंब होता था।
  • इस योजनान्तर्गत उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों को ऋण उपलब्ध कराया जाता है।
  • बैंकों से मिलने वाले शिक्षा ऋण योजना में तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को ही लाभ प्राप्त होता है।
  • स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में 12वीं पास विद्यार्थियों के साथ-साथ अन्य विद्यार्थियों को ऋण उपलब्ध होगा।
  • इस योजनांतर्गत मैट्रिक पास करने के बाद पॉलिटेक्निक की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को भी लाभ प्राप्त होगा।
  • इस निगम के माध्यम से मात्र 4 प्रतिशत की ब्याज दर पर ऋण मुहैया कराया जाएगा।
  • दिव्यांग, छात्राओं एवं ट्रांसजेंडर को सिर्फ 1 प्रतिशत की ब्याज दर पर ऋण प्रदान किया जाएगा।

संबंधित लिंक
https://timesofindia.indiatimes.com/city/patna/nitish-launches-corporation-for-education-loan-of-students/articleshow/63617741.cms