बिहार के मिठाई को GI टैग

प्रश्न-11 दिसंबर, 2018 को बिहार की किस मिठाई को GI टैग प्राप्त हुआ है?
(a) उत्तरी बिहार की बालूशाही
(b) मिथिलांचल का मखाना
(c) मनरे का लड्डू
(d) सिलाव का खाजा
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 11 दिसंबर, 2018 को बिहार के नालंदा जिले की सिलाव खाजा को भौगोलिक संकेत चेन्नई ने GI (Geographical Indication) टैग प्रदान किया।
  • GI एक भौगोलिक संकेत है जो किसी उत्पाद के लिए प्रदान किया जाता है।
  • यह टैग सिलाव खाजा औद्योगिक स्वावलंबी सहकारी समिति के प्रार्थना पत्र पर भौगोलिक संकेतक चेन्नई ने प्रदान किया।

लेखक-रमेश चन्द

संबंधित लिंक…
https://timesofindia.indiatimes.com/city/patna/bihars-sweet-delicacy-silao-khaja-gets-gi-tag/articleshow/67116955.cms
https://www.nyoooz.com/news/patna/1281142/bihars-sweet-delicacy-silao-khaja-gets-gi-tag/