बिम्सटेक की 15वीं मंत्रिस्तरीय बैठक

The 15th BIMSTEC ministerial meeting

प्रश्न-10-11 अगस्त, 2017 के मध्य ‘बिम्सटेक की 15वीं मंत्रिस्तरीय बैठक कहां संपन्न हुई?
(a) ढाका
(b) थिम्फू
(c) काठमांडू
(d) कोलंबो
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 10-11 अगस्त, 2017 के मध्य ‘बिम्सटेक की 15वीं मंत्रिस्तरीय बैठक’ (15th BIMSTEC Ministerial Meeting) काठमांडू, नेपाल में संपन्न हुई।
  • नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने इस मंत्रिस्तरीय बैठक का उद्घाटन किया।
  • इस बैठक में भारत की ओर से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भाग लिया।
  • इसके अलावा नेपाल, बांग्लादेश, भूटान और श्रीलंका के विदेश मंत्रियों तथा म्यांमार के विदेश राज्यमंत्री, थाइलैंड के उपविदेश मंत्री ने इस बैठक में भाग लिया।
  • इस दो दिवसीय बैठक में बिम्सटेक सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों ने 16 विभिन्न क्षेत्रों में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की।
  • इसके साथ ही भविष्य में आपसी सहयोग को और अधिक बढ़ाने पर भी चर्चा हुई।
  • उल्लेखनीय है कि बिम्सटेक (BIMSTEC: Bay of Bengal Initiative for Multi Sectoral Technical and Economic Cooperation) दक्षिण एशिया एवं दक्षिण पूर्व एशिया के 7 देशों का एक उप-क्षेत्रीय समूह है।
  • बिम्सटेक के 7 सदस्य देशों में बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका तथा थाइलैंड शामिल है।
  • इसकी स्थापना 6 जून, 1997 को हुई थी।
  • इसका मुख्यालय ढाका, बांग्लादेश में स्थित है।
  • वर्तमान में बिम्सटेक की अध्यक्षता नेपाल के पास है।

संबंधित लिंक
http://www.mea.gov.in/outoging-visit-detail.htm?28862/Joint+Statement+of+the+15th+BIMSTEC+Ministerial+Meeting+August+11+2017
http://www.mea.gov.in/outoging-visit-detail-hi.htm?28862/Joint+Statement+of+the+15th+BIMSTEC+Ministerial+Meeting+August+11+2017
http://www.mfa.gov.bt/press-releases/15th-bimstec-meeting-kathmandu-nepal.html
http://www.aninews.in/videosNA/NzUwODI/nepal-prime-minister-inaugurates-15th-bimstec-ministerial-meeting.html