बिना स्वच्छता रेटिंग वाले ऑनलाइन खाद्य की डिलीवरी प्रतिबंधित

Restrict the delivery of online food without hygiene rating in punjab

प्रश्न-मई, 2019 में किस राज्य में बिना स्वच्छता रेटिंग वाले ऑनलाइन खाद्य (भोजन) की डिलिवरी पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की गई है?
(a) पंजाब
(b) हरियाणा
(c) राजस्थान
(d) कर्नाटक
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 30 मई, 2019 को पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा ने राज्य में बिना स्वच्छता रेटिंग (Hygiene Rating) वाले ऑनलाइन खाद्य (भोजन) की डिलीवरी पर प्रतिबंध लगाए जाने की घोषणा की है।
  • यह निर्णय सरकार ने ‘तंदुरुस्त पंजाब मिशन’ के तहत लिया है।
  • स्वस्थ्य मंत्री ने सभी ऑनलाइन खाद्य ऑर्डर और आपूर्ति कंपनियों को निर्देश जारी किया है कि वे अपने साथ पंजीकृत खाद्य व्यवसाय ऑपरेटरों की स्वच्छता रेटिंग प्रदर्शित करें।
  • इसके अनुपालन हेतु सरकार ने कंपनियों को 3 महीने का समय दिया है।
  • 3 माह (90 दिनों) के बाद राज्य में स्वच्छता रेटिंग के बिना कोई भी ऑनलाइन खाद्य (भोजन) डिलिवरी नहीं की जाएगी।

विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.thehindu.com/news/national/food-delivery-apps-to-have-hygiene-rating-in-punjab/article27356683.ece