बिना रन दिए 6 विकेट लेने का रिकॉर्ड

best bowling figures in women's T20I
प्रश्न-दिसंबर, 2019 में नेपाल में आयोजित 13वें दक्षिण एशियाई खेलों में किस महिला क्रिकेटर ने मालदीव के विरुद्ध महिला टी-20 मैच में बिना कोई रन दिए हैट्रिक सहित 6 विकेट लेकर एक नया रिकॉर्ड बनाया?
(a) करुणा भंडारी
(b) कबिता कुंवर
(c) अंजलि चंदा
(d) पूनम यादव
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • दिसंबर, 2019 में नेपाल में आयोजित 13वें दक्षिण एशियाई खेलों (SAG) में मालदीव के विरुद्ध महिला टी-20 मैच में नेपाल की अंजलि चंदा ने बिना कोई रन दिए हैट्रिक सहित 6 विकेट लेकर एक नया रिकॉर्ड बनाया।
  • यह पहली बार हुआ है, जब किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में किसी गेंदबाज ने बिना कोई रन दिए 6 विकेट लिया है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://sportstar.thehindu.com/cricket/nepal-anjali-chanda-best-bowling-figures-womens-t20i-cricket-malaysia-mas-elysa/article30138753.ece

https://www.bbc.com/sport/cricket/50626605