बिजनेस मनी बैक क्रेडिट कार्ड

प्रश्न-16 जुलाई, 2019 को किस बैंक ने कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के साथ संयुक्त रूप से छोटे व्यापारियों और ग्रामीण स्तर के उद्यमियों (वीएलई) के लिए सह -ब्रॉड ‘बिजनेस मनी बैक क्रेडिट कार्ड’ लांच किया?
(a) आईसीआईसीआई बैंक
(b) आईएनजी वैश्या बैंक
(c) कोटक महिंद्रा बैंक
(d) एचडीएफसी बैंक
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 16 जुलाई, 2019 को एचडीएफसी बैंक और कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) ने संयुक्त रूप से छोटे व्यापारियों और ग्रामीण स्तर के उद्यमियों (वीएलई) के लिए सह-ब्रांड ‘बिजनेस मनी बैक क्रेडिट कार्ड’ (Small Business Money Back Credit Card) लांच किया।
  • इस क्रेडिट कार्ड को विशेष रूप से वीएलई (VLE) और वीएलई-सोर्सड (VLE Sourced) ग्राहकों हेतु डिजाइन किया गया है।
  • यह कार्ड उपयोगकर्ताओं को अपने दिन-प्रतिदिन के व्यावसायिक खर्चों हेतु क्रेडिट की आसान पहुंच प्रदान करेगा।
  • यह कार्ड उपयोगकत्ताओं को अपने दिन-प्रतिदन के व्यावसायिक खर्चों हेतु क्रेडिट की आसान पहुंच प्रदान करेगा।
  • इस कार्ड को एचडीएफसी बैंक के प्रबंध निदेशक एमडी आदित्य पुरी और कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के चीफ दिनेश कुमार त्यागी ने लांच किया।
  • इस समझौते के साथ HDFC बैंक सीएसी के साथ नामांकित ग्रामीण स्तर के उद्यमियों (वीएलई) को सुदूरवर्ती स्थानों में विभिन्न उत्पादों एवं सेवाओं की पेशकश करेगा।
  • सीएससी देशभर में कार्यरत 3.6 लाख केंद्रों के साथ विभिन्न सेवाओं के वितरण के लिए पहुंच बिंदुओं के रूप में कार्य करते हैं।
  • मौजूदा समय में सीएसी नेटवर्क के माध्यम से लगभग 70,000 करोड़ रुपये व्यापार का लेन-देन होता है।
  • सीएससी आवश्यक सरकारी और सार्वजनिक उपयोगिता सेवाओं के लिए एक मंच प्रदान करने के साथ ही सामाजिक कल्याण योजनाओं, वित्तीय सेवाओं, शिक्षा और कौशल विकास पाठ्यक्रम, स्वास्थ्य देखभाल, कृषि सेवाओं और डिजिटल साक्षरता की एक शृंखला प्रदान करता है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.hdfcbank.com/personal/credit_card/business-moneyback