बिग बैश लीग में पहली महिला कोच

Julia Price first ever female coach in BBL, to assist Darren Lehmann at Brisbane Heat
प्रश्न-बिग बैश लीग में कोच बनने वाली पहले महिला क्रिकेटर कौन हैं?
(a) मेल जोंस
(b) सराह इलियट
(c) जूलिया प्राइस
(d) क्रिस्टेन पाइक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य
  • 9 दिसंबर, 2019 को ऑस्ट्रेलिया की पूर्व विकेटकीपर जूलिया प्राइस को आगामी बिग बैश सीजन के लिए ब्रिस्बेन हीट टीम का सहायक कोच नियुक्त किया गया है।
  • बिग बैश लीग में कोच बनने वाली वह पहली महिला क्रिकेटर हैं।
  • जूलिया प्राइस ब्रिस्बेन हीट के मुख्य कोच डैरेन लेहमैन, सहायक कोच जेम्स होप्स और गेंदबाजी कोच रेयान हैरिस एवं कोचिंग सहायक गाबिन फिटनेस के साथ मिलकर काम करेंगी।
  • प्राइस ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 10 टेस्ट और 84 वनडे मैच खेला हैं
  • वह वर्ष 1997 और वर्ष 2005 में विश्व   कप विजेता ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम का हिस्सा थी।
  • जूलिया प्राइस अमेरिकी महिला क्रिकेट टीम की मुख्य कोच हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.icc-cricket.com/news/1524657

https://gulfnews.com/sport/cricket/big-bash-league-gets-their-first-ever-female-coach-1.68364677