बिग बाउट इंडियन बॉक्सिंग लीग, 2019

Big Bout Indian Boxing League
प्रश्न-21 दिसंबर, 2019 को संपन्न बिग बाउट इंडियन बॉक्सिंग लीग, 2019 के पहले संस्करण का खिताब गुजरात जॉयंट्स ने किसे पराजित कर जीत लिया?
(a) पंजाब पैंथर्स
(b) नॉर्थ ईस्ट राइनोज
(c) बॉम्बे बुलेट्स
(d) ओडिशा वॉरियर्स
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 2-21 दिसंबर, 2019 के मध्य बिग बाउट इंडियन बॉक्सिंग लीग (BIG BOUT INDIAN BOXING LEAGUE), 2019 आयोजित हुई।
  • संस्करण- पहला
  • इस पेशेवर बॉक्सिंग लीग में 6 फ्रेंचाइजी-आधारित टीमों ने भाग लिया।
  • प्रतियोगी टीमें- ओडिशा वॉरियर्स, पंजाब पैंथर्स, बेंगलुरू ब्रालर्स, नॉर्थ ईस्ट राइनोज, बॉम्बे बुलेट्स और गुजरात जॉयंट्स।
  • यह लीग 3 भारतीय शहरों कटक, लुधियाना और दिल्ली में आयोजित हुई।
  • इसका आयोजन भारतीय मुक्केबाजी संघ (BFI) ने किया।
  • 21 दिसंबर, 2019 को इस लीग का फाइनल मुकाबला नई दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम के केडी जाधव हाल में खेला गया।
  • फाइनल मुकाबले में गुजरात जॉयंट्स ने पंजाब पैंथर्स को 4-3 से पराजित कर इस लीग के पहले संस्करण का खिताब जीत लिया।
  • गुजरात जॉयंट्स टीम के कप्तान अमित पंघल और पंजाब पैंथर्स टीम की कप्तान एम.सी. मैरीकॉम थीं।
  • फाइनल मुकाबले में पीठ में दर्द के कारण मैरीकॉम रिंग में नहीं उतरीं।
  • इस लीग की प्रत्येक टीम में 14 खिलाड़ी (पुरुष और महिला) शामिल थे।
  • प्रत्येक टीमों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और पेशेयर मुक्केबाज शामिल किए गए थे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.firstpost.com/sports/big-bout-indian-boxing-league-ashish-kumar-powers-gujarat-giants-to-title-with-comeback-win-over-punjab-panthers-7812681.html

https://www.firstpost.com/sports/big-bout-indian-boxing-league-ashish-kumar-powers-gujarat-giants-to-title-with-comeback-win-over-punjab-panthers-7812681.html