बाड़मेर रिफाइनरी परियोजना

Barmer Refinery Project

प्रश्न-बाड़मेर रिफाइनरी परियोजना के संबंध में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) यह परियोजना पचपदरा, राजस्थान में स्थापित की जाएगी।
(b) इस परियोजना की लागत राशि 43,129 करोड़ रुपये होगी।
(c) अभियांत्रिकी समापन का लक्ष्य 5 वर्ष रखा गया है।
(d) इस रिफाइनरी (बीएस-6) की क्षमता 9 एमएमटीपीए होगी।
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 9 जनवरी, 2018 को पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा प्रकाशित प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 16 जनवरी, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पचपदरा, राजस्थान में बाड़मेर रिफाइनरी के परियोजना कार्य का शुभारंभ करेंगे।
  • इस परियोजना की लागत राशि 43,129 करोड़ रुपये होगी।
  • अभियांत्रिकी समापन का लक्ष्य 4 वर्ष रखा गया है।
  • इस रिफाइनरी की क्षमता 9 एमएमटीपीए होगी।
  • रिफाइनरी में हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) का इक्विटी शेयर 74 प्रतिशत और राजस्थान सरकार का इक्विटी शेयर 26 प्रतिशत होगा।
  • 15 वर्षों तक प्रतिवर्ष 1123 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त ऋण तथा 16वें वर्ष से आगामी 15 वर्षों तक ऋण अदायगी का लक्ष्य निर्धारित है।
  • नई रिफाइनरी अद्यतन बीएस-6 ईंधन का उत्पादन करेगी।
  • निर्माण अवधि के दौरान अप्रत्यक्ष रूप से 40,000 नौकरियां और 1000 प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
  • इससे सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में कौशल विकास और शिक्षा अर्जित करने की क्षमता में वृद्धि और जीवन स्तर में सुधार होगा।
  • आर्थिक विकास के क्षेत्र में इससे पेट्रोकेमिकल पर आधारित अन्य उद्योग तथा अनुषंगी उद्योग स्थापित होंगे।
  • सड़क एवं संचार नेटवर्क, स्कूल एवं कॉलेज तथा चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं सेवा उद्योग जैसे अवसंरचना का विकास होगा।
  • ज्ञातव्य है कि वर्ष 2013 में भारत सरकार द्वारा यह परियोजना अनुमोदित की गयी थी।
  • तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 22 सितंबर, 2013 (27 सितंबर, 2013 से आचार संहिता लागू होने के पूर्व) को बाड़मेर के पचपदरा में इसकी आधारशिला रखी थी।
  • पूर्व में परियोजना का आईआरआर 6.32 प्रतिशत था जो अब 12.2 प्रतिशत है।
  • इस कारण राज्य सरकार पर वित्तीय भार 56,040 करोड़ रुपये से घटकर 16,845 करोड़ रुपये हो गया है।
  • इससे राज्य सरकार को लगभग 40,000 करोड़ रुपये की बचत हुई है।
  • 188.80 करोड़ रुपये की भूमि लागत के एवज में भारत सरकार को इस परियोजना में इक्विटी प्रदान की गई है।
  • परियोजना कार्य प्रारंभ करने हेतु पर्यावरण व वन मंत्रालय से पर्यावरण अनुमति तथा संशोधित परियोजना के लिए भारत सरकार से सभी आवश्यक अनुमति/अनुमोदन प्राप्त कर लिया गया है।
  • रिफाइनरी संयंत्र हेतु 4567.32 एकड़ जमीन और पचपदरा (बाड़मेर) में विपणन टर्मिनल हेतु 250 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है।
  • उल्लेखनीय है कि यह देश की पहली बीएस-6 ईंधन रिफाइनरी होगी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=175491
http://www.thehindubusinessline.com/news/pm-to-commence-barmer-refinery-project-next-week-pradhan/article10022620.ece