बाल बसेरा परियोजना

प्रश्न-हाल ही में बाल बसेरा परियोजना का उद्घाटन किया गया जो संबंधित है?
(a) निर्माण श्रमिक के बच्चों के लिए
(b) ग्रामीण मजदूर के बच्चों के लिए
(c) शहरी मजदूर के बच्चों के लिए
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 7 सितंबर, 2019 को ऋषिकेश के एम्स में कार्यरत निर्माण श्रमिकों के बच्चों के कल्याण के लिए एक परियोजना की घोषणा की गई।
  • इस परियोजना का नाम बाल बसेरा परियोजना है जिसका उद्घाटन 9 सितंबर से सीपीडब्लूडी आफिसर्स वाइफ्स एसोसिएशन की अध्यक्ष श्रीमती दीपा सिंह ने किया।
  • केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्लूडी) की बाल बसेरा परियोजना के माध्यम से लगभग 35 बच्चों की देखभाल की जाएगी।
  • गौरतलब है कि ऋषिकेश में एम्स परियोजना का क्रियान्वयन सीपीडब्लूडी द्वारा किया जा रहा है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.business-standard.com/article/news-ani/project-bal-basera-at-aiims-rishikesh-to-be-inaugurated-on-sept-9-119090701115_1.html
https://pib.gov.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=193068