बारहवीं शताब्दी के निशिधि शिलालेख की प्राप्ति

12th century Nishidhi stone inscription

प्रश्न-हाल ही में कर्नाटक राज्य के किस जिले से बारहवीं शताब्दी का निशिधि शिलालेख प्राप्त हुआ है?
(a) कोलार
(b) उडुपी
(c) शिवमोगा
(d) हावेरी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • हाल ही में कर्नाटक राज्य के शिवमोगाजिले के हरकेरे ग्राम नन्दी वैश्वेसरा मंदिर से बारहवीं शताब्दी का निशिधि शिलालेखप्राप्त हुआ है।
  • इस शिलालेख की खोज पुरातत्व विभाग, विरासत एवंसंग्रहालय के सहायक निदेशक आर. शेजेस्वर एवम् इतिहासकार जगदीश द्वारा हरकेरे मेंकिए गए कार्य के दौरान हुई।
  • यह शिलालेख 60सेमी. लंबा और 50 सेमी. चौड़ा है जिसे Schistrok Slabसे छेड़छाड़ कियागया है।
  • श्री शेजेस्वर द्वारा यह कहा गया कि निशिधिशिलालेख जैन धर्म से संबंधित है।
  • शिलालेख पर नेमिदेव द्वारा एक जोड़े को उपदेशदेते हुए चित्रित किया गया है।
  • उनके द्वारा बताया गया कि इस शिलालेख पर प्राचीनकन्नड़ भाषा में 8 लाइन खुदी हुई है। यहां प्रयोगकी जाने वाली भाषा के आधार पर इतिहासकार इस निष्कर्ष पर पहुंचे है कि यह शिलालेख 12वीं शताब्दी में जारी किए गए हैं उस समय इस क्षेत्र में जैन धर्म कामजबूत प्रभाव था।
  • यलवट्टी, पुराले और हसीदी गांव के इलाकों में भीजैन मूर्तियों एवं शिलालेखों को भी प्राप्त किया गया है।

लेखक-रामकरन चौरसिया

संबंधित लिंक…

https://www.thehindu.com/society/history-and-culture/12th-century-nishidhi-stone-inscription-found-in-shivamogga-dist/article25705802.ece

https://www.bangalorefirst.in/?p=31515