बाबा साहेब अंबेडकर स्मारक के निर्माण हेतु भूमि हस्तांतरण के समझौते पर हस्ताक्षर

प्रश्न- चैत्यभूमि का संबंध निम्न में से किससे है?
(a) महात्मा गांधी
(b) सरदार बल्लभाई पटेल
(c) डॉ. बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर
(d) जवाहर लाल नेहरू
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 5 अप्रैल, 2015 को प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय, महाराष्ट्र सरकार और राष्ट्रीय वस्त्र निगम के बीच मुंबई के इंदु मिल्स परिसर के चैत्यभूमि से सटे 12 एकड़ भूखंड के हस्तांतरण हेतु एक त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर हुए।
  • उल्लेखनीय है कि चैत्यभूमि मुंबई के दादर स्थित भारतीय संविधान के निर्माता भारतरत्न डॉ बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की समाधि स्थल और बौद्ध धर्म के लोगों के आस्था का केंद्र है।
  • इससे राष्ट्रीय वस्त्र निगम से महाराष्ट्र सरकार को जमीन हस्तांतरित करने संबंधी काफी अर्से से लम्बित मामले के समाधान का मार्ग प्रशस्त होगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pmindia.gov.in/en/news_updates/pm-witnesses-signing-of-agreement-for-transfer-of-land-for-construction-of-memorial-for-babasaheb-ambedkar/