बाजार प्रतिभागियों के लिए LEI कोड अनिवार्य

प्रश्न-बेहतर जोखिम प्रबंधन के लिए _ गुणवत्ता और सटीकता में सुधार के लिए LEI कोड को एक महत्वपूर्ण उपाय के रूप में माना गया है।
(a) वित्तीय डेटा सिस्टम
(b) पर्यावरणीय डेटा सिस्टम
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • नवंबर, 2018 में RBI ने अपने द्वारा नियंत्रित सभी बाजार प्रतिभागियों के लिए LEI कोड अनिवार्य बनाने का निर्णय लिया।
  • LEI का पूर्णरूप है-Legal Entity Identifier ।
  • लीगल एन्टिटी आइडेंटिफायर कोड की परिकल्पना वैश्विक वित्तीय संकट के बाद बेहतर जोखिम प्रबंधन के लिए वित्तीय आंकड़ों की गुणवत्ता और परिशुद्धता में सुधार करने हेतु एक प्रमुख उपाय के रूप में की गई है।
  • LEI वास्तव में बीस वर्णीय एक विशिष्ट पहचान कोड है। जो ऐसे कंपनियों का दिया गया है, जो किसी वित्तीय लेन-देन में पक्षकार होती हैं।

लेखक-पंकज पाण्डेय

संबंधित लिंक…
https://rbidocs.rbi.org.in/rdocs/notification/PDFs/NT8365250BB4E43B466BBDCA941515498FBB.PDF