बागवानी फसलों के रकबे एवं उत्पादन का दूसरा अग्रिम अनुमान (2018-19) जारी

Horticulture output marginally up at 314.87 mt in 2018-19
प्रश्न-वर्ष 2018-19 (दूसरा अग्रिम अनुमान) में कुल बागवानी उत्पादन कितना होने का अनुमान है?
(a) 300.64 मिलियन टन
(b) 305.75 मिलियन टन
(c) 311.85 मिलियन टन
(d) 314.87 मिलियन टन
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • मई, 2019 में केंद्रीय कृषि, सहयोग और किसान कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न बागवानी फसलों के रकबे एवं उत्पादन का दूसरा अग्रिम अनुमान (2018-19) जारी किया गया।
  • यह अनुमान विभिन्न राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों और स्रोत एजेंसियों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर संकलित  है।
  • वर्ष 2018-19 में कुल बागवानी उत्पादन 314.87 मिलियन टन होना अनुमानित है, जो वर्ष 2017-18 में हुए बागवानी उत्पादन की तुलना में 1.01 प्रतिशत अधिक है।
  • बागवानी फसलों के लिए क्षेत्र या रकबा वर्ष 2018-19 में 25.61 मिलियन हेक्टेयर निर्धारित है, जो वर्ष 2017-18 में 25.43 मिलियन हेक्टेयर था।
  • लगभग 97.38 मिलियन टन फल उत्पादन होना अनुमानित है, जबकि वर्ष 2017-18 में 97.36 मिलियन टन फल उत्पादन हुआ था।
  • सब्जी उत्पादन लगभग 187.36 मिलियन टन होने का अनुमान है, जो विगत वर्ष (2017-18) के कुल उत्पादन की तुलना में 1.61 प्रतिशत अधिक है।
  • प्याज का उत्पादन 23.28 मिलियन टन होना अनुमानित है।
  • आलू उत्पादन लगभग 52.96 मिलियन टन होने का अनुमान लगाया गया है, जो विगत वर्ष हुए कुल उत्पादन की तुलना में 3.2 प्रतिशत अधिक है।
  • टमाटर उत्पादन लगभग 19.66 मिलियन टन होना अनुमानित है, जो विगत वर्ष हुए कुल उत्पादन की तुलना में 0.5 प्रतिशत कम है।
  • लगभग 8.61 मिलियन टन मसाला उत्पादन होने का अनुमान है, जो विगत वर्ष के कुल उत्पादन की तुलना में 6.01 प्रतिशत अधिक है।

विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=190153

https://www.thehindubusinessline.com/economy/agri-business/horticulture-production-marginally-up-at-31487-mt-in-2018-19/article27379179.ece

http://agricoop.gov.in/hi/whatsnewfeeditems/department-agriculture-cooperation-and-farmers-welfare-releases-second-advanced