बांग्लादेश की प्रधानमंत्री की भारत यात्रा

Visit of Prime Minister of Bangladesh to India
प्रश्न-हाल ही में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत की आधिकारिक यात्रा पर रही। इससे संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) वह 1-5 अक्टूबर, 2019 के मध्य भारत की यात्रा पर रहीं।
(ii) इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के मध्य 7 एमओयू/समझौतों पर हस्ताक्षर हुए।
(iii) इस दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने संयुक्त रूप से बांग्लादेश से एलपीजी के थोक आयात समेत 3 द्विपक्षीय परियोजनाओं का शुभारंभ किया।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?

(a) केवल (ii) एवं (iii)
(b) केवल (i) एवं (ii)
(c) केवल (i) एवं (iii)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 3-6 अक्टूबर, 2019  के मध्य बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहीं।
  • 5 अक्टूबर, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं शेख हसीना के बीच नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता संपन्न हुई।
  • वार्ता के पश्चात दोनों देशों के बीच जल संसाधन, शिक्षा, तटीय निगरानी, युवा मामलों सहित संस्कृति क्षेत्र में 7 एमओयू/समझौता पर हस्ताक्षर हुए।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं शेख हसीना ने संयुक्त रूप से (वीडियो के जरिए) बांग्लादेश से एलपीजी के थोक आयात समेत 3 द्विपक्षीय परियोजनाओं का भी शुभारंभ किया।
  • शेख हसीना ने विश्व आर्थिक फोरम (WEF) द्वारा नई दिल्ली में आयोजित (3-4 अक्टूबर, 2019) भारत आर्थिक शिखर सम्मेलन में अतिथि के रूप में भाग लिया।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/31888/Visit+of+Prime+Minister+of+Bangladesh+to+India+October+36+2019