बदरपुर-फरीदाबाद मेट्रो रेलवे खंड

Badarpur-Faridabad Metro railway section

प्रश्न-हाल ही में बदरपुर-फरीदाबाद क्षेत्र चर्चा में रहा। क्यों?
(a) सांप्रदायिक दंगों के लिए
(b) औद्योगिक क्षेत्र निर्माण के लिए
(c) मेट्रो रेल खंड विस्तार के लिए
(d) भूकंप आने के लिए
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 6 सितंबर, 2015 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बदरपुर-फरीदाबाद मेट्रो रेल खंड के विस्तार का शुभारंभ किया।
  • इस रेल खंड के विस्तार के माध्यम से फरीदाबाद सेटेलाइट सिटी को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से जोड़ा गया।
  • इस रेलवे खंड के विस्तार से लगभग दो लाख लोग प्रतिदिन राष्ट्रीय राजधानी व हरियाणा के औद्योगिक क्षेत्र की यात्रा कर सकेंगे।
  • यह रेलवे खंड 13.875 किमी.लंबा होगा जिसमें सराय (Sarai) से एस्कॉर्ट मुजेसार (Escorts Mujesar) तक 9 स्टेशन होंगे।
  • यह ऐसा प्रथम गलियारा (Corridor) होगा जिसमें प्रत्येक स्टेशन व विभाग सौलर ऊर्जा से युक्त होगा।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.delhimetrorail.com/press_reldetails.aspx?id=QsiswkE26nclmY4lld
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=39782
http://pmindia.gov.in/en/news_updates/pm-inaugurates-badarpur-faridabad-metro-line/
http://www.jagran.com/delhi/new-delhi-city-badarpurfaridabad-metro-service-start-12845469.html
http://www.delhimetrorail.com/press_reldetails.aspx?id=63aQSC8zmhslld