बथुकम्मा उत्सव

Telangana Set for Nine Days of Color, Joy & Culture as Floral Festival ‘Bathukamma’ Begins

प्रश्न-28 सितंबर से 6 अक्टूबर, 2019 तक किस राज्य में बथुकम्मा उत्सव मनाया गया?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) तेलंगाना
(c) तमिलनाडु
(d) कर्नाटक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 28 सितंबर से 6 अक्टूबर, 2019 तक पूरे तेलंगाना राज्य में बथुकम्मा उत्सव (Bathukamma Festival) मनाया गया।
  • इसे फूलों का उत्सव के रूप में भी जाना जाता है।
  • यह उत्सव 9 दिनों तक मनाया जाता है।
  • यह उत्सव पारंपरिक रूप से राज्य की महिलाओं द्वारा मनाया जाता है।
  • यह उत्सव येंगली बथुकम्मा से प्रारंभ होता है और सद्दुला बथुकम्मा (दुर्गा अष्टमी) के साथ समाप्त होता है।
  • इस उत्सव में महिलाएं फूलों से बथुकम्मा बनाती है, जिसे महागौरी के रूप में पूजा जाता है।
  • तेलगू शब्द बथुकम्मा का अर्थ देवी को बुलाना है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
http://bathukamma.telangana.gov.in/about-bathukamma
https://www.news18.com/news/india/telangana-set-for-nine-days-of-color-joy-culture-as-floral-festival-bathukamma-begins-2327303.html
https://www.thenewsminute.com/article/telanganas-floral-festival-bathukamma-colourful-start-109676