बच्चों के संरक्षण पर रेलवे के सहयोग से जागरुकता अभियान

प्रश्न-हाल ही में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष स्तुति कक्कड़ ने बच्चों के संरक्षण पर जागरूकता अभियान की शुरूआत की। यह अभियान संयुक्त रूप से किसके द्वारा संचालित किया जा रहा है?
(a) नीति आयोग और रेलवे
(b) युवा मामलों और खेल मंत्रालय तथा रेलवे
(c) राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग और रेलवे
(d) महिला एवं बाल विकास विभाग और रेलवे
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 7 जून, 2018 को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी और राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष स्तुति कक्कड़ ने बच्चों के संरक्षण पर जागरूकता अभियान की शुरूआत की।
  • यह अभियान संयुक्त रूप से राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग और रेलवे द्वारा संचालित किया जा रहा है।
  • अभियान के अंतर्गत रेलवे के संपर्क में आने वाले यात्रियों के रूप में बच्चे, बर्बाद बच्चे, तस्करी कर लाए गए बच्चे, अपने परिवार से जुदा हुए बच्चों के संरक्षण पर जागरूकता का प्रसार किया जाएगा।
  • इस अभियान की शुरूआत संपूर्ण रेलवे प्रणाली में बच्चों की सुरक्षा के मुद्दे को हल करने और सभी हितधारकों, यात्रियों, विक्रेताओं, कुलियों को संवेदनशील बनाने हेतु की गई है।
  • वर्तमान में रेलवे के संपर्क में बच्चों की देखभाल और संरक्षण सुनिश्चित करने हेतु रेलवे की यह मानक प्रक्रिया 88 स्टेशनों पर लागू है।
  • आगामी अवधि में इसे बढ़ाकर 174 स्टेशनों पर लागू किया जाएगा।
  • इस अवसर पर रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अश्वनी लोहानी ने स्तुति कक्कड़ धर्मेंद कुमार, विश्वेश चौबे के साथ रेलवे के संपर्क में आने वाले बच्चों की सुरक्षा और देखभाल हेतु जागरूकता बढ़ाने के लिए एक पोस्टर भी जारी किया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=179846