बगदादी का अंत

प्रश्न-सही कथन का चुनाव कीजिए?
(i) अबू बक्र अल-बगदादी मूल रूप से सीरिया का निवासी था।
(ii) बगदादी की मृत्यु 26 अक्टूबर, 2019 को अमेरिकी सेना द्वारा एक ऑपरेशन के दौरान हुई।
(iii) बगदादी के खिलाफ किए गए ऑपरेशन का नाम अमेरिका की युवा मानवीय कार्यकर्ता कायला मुलर (Kayla Mueller) के नाम पर रखा गया।
(iv) बगदादी की मृत्यु सीरिया के इदलिब प्रांत स्थित बारिशा (Barisha) गांव में हुई।
विकल्प

(a) केवल (i) और (ii)
(b) केवल (iii) और (iv)
(c) केवल (iii) और (iii)
(d) (ii) (iii) और (iv)
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य
  • 27 अक्टूबर, 2019 को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यह घोषणा की कि इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) का संस्थापक और नेता अबू बक्र अल बगदादी (Abu Bakr Al-Baghdadi) 26 अक्टूबर, 2019 की रात में अमेरिका के विशेष बलों की कार्रवाई के दौरान खुद को आत्मघाती जैकेट से उड़ा लिया।
  • बगदादी के खिलाफ अमेरिकी सैन्य बल ने उत्तर-पश्चिमी सीरिया के इदलिब (Idlib) प्रांत स्थित बारिशा (Barisha) गांव में कार्रवाई की, जहां पर बगदादी ने खुद को उड़ा लिया।
  • बगदादी के खिलाफ अमेरिकी सैन्य बल के इस ऑपरेशन का नाम अमेरिका की 26 वर्षीय युवा मानवीय कार्यकर्ता कायला मुलर (Kayla Mueller) के सम्मान में उनके नाम पर रखा गया।
  • गौरतलब है कि अमेरिका के इस युवा कार्यकर्ता को वर्ष 2013 में आई.एस.आई.एस. द्वारा अपहरण कर लिया गया था तथा वर्ष 2015 में इसकी मृत्यु की पुष्टि की गई थी।
  • अमेरिकी सैन्य बल के इस अभियान में कॉनन (Conan) नाम का एक प्रशिक्षित कुत्ता भी शामिल था, जो इस अभियान के दौरान घायल हो गया।
  • बगदादी का वास्तविक नाम इब्राहिम अल ऊद अल-बदरी था।
  • आई.एस.आई.एस. (ISIS)
  • आई.एस.आई.एस. (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया) को आई.एस.आई.एल (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवेंट) के नाम से भी जाना जाता है।
  • आई.एस.आई.एल. (ISIL) की शुरुआत वर्ष 1999 में हुई थी।
  • यह एक विशेष रूप से हिंसक विचारधारा वाला सुन्नी जिहादी समूह है, जो खुद को खिलाफत कहता है और सभी मुस्लिमों पर धार्मिक अधिकार का दावा करता है।

लेखक-वृषकेतु राय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.theguardian.com/world/2019/oct/28/visual-guide-to-the-raid-that-killed-isis-leader-abu-bakr-al-baghdadi

https://www.aljazeera.com/news/2019/10/releases-footage-detail-al-baghdadi-raid-191031010956094.html