‘बंदरगाह एवं तटीय बुनियादी ढांचे की क्षमता वृद्धि’ विषय पर दूसरा प्रारंभिक सम्मेलन

प्रश्न-3-4 अप्रैल, 2018 के मध्य ‘बंदरगाह एवं तटीय बुनियादी ढांचे की क्षमता वृद्धि’ विषय पर दूसरा प्रारंभिक सम्मेलन कहां संपन्न हुआ?
(a) चेन्नई
(b) बंगलुरू
(c) विशाखापत्तनम
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 3-4 अप्रैल, 2018 को ‘बंदरगाह एवं तटीय बुनियादी ढांचे की क्षमता वृद्धि’ विषय पर दूसरा प्रारंभिक सम्मेलन (Lead-UP Conference) विशाखापत्तनम आंध्र प्रदेश में संपनन हुआ।
  • इस दो दिवसीय प्रारंभिक सम्मेलन का आयोजन वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक (AIIB) सीआईआई और विकासशील देशों के लिए रिसर्च एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर सिस्टम (RIS) के सहयोग से किया गया।
  • सम्मेलन में भागीदार संस्थानों शैक्षणिक जगत और सिविल सोसाइटी संगठनों के प्रतिनिधियों और विभिन्न क्षेत्रों के विषय विशेषज्ञों ने भाग लिया।
  • इस दौरान विशेषकर सागरमाला परियोजना, बंदरगाह एवं तटीय बुनियादी ढांचा तथा नियामकीय मुद्दों, नीली अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए तटीय क्षेत्रों में निवेश, शिपिंग तंत्र विकसित करना आदि मुद्दों पर चर्चा की गई।
  • गौरतलब है कि भारत सरकार एशियन इन्फ्रास्टक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक की तीसरी वार्षिक बैठक की मेजबानी करेगी जो 25-26 जून, 2018 के मध्य मुंबई में आयोजित की जाएगी।
  • यह प्रारंभिक सम्मेलन आगामी AIIB की तीसरी वार्षिक बैठक परिपक्व आयोजन हेतु किया गया।
  • सम्मेलन में पैनल के सदस्यों ने यह राय व्यक्त की कि निजी निवेशकों, डोमेन विशेषज्ञों एवं नियामकीय निकायों सहित हितधारकों के साथ प्रभावकारी संवाद के जरिए वर्तमान नियामकीय व्यवस्थाओं पर फिर से गौर करने की जरूरत है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=178341

One thought on “‘बंदरगाह एवं तटीय बुनियादी ढांचे की क्षमता वृद्धि’ विषय पर दूसरा प्रारंभिक सम्मेलन”

Comments are closed.