बंदरगाहों, जलमार्ग और तटों के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी केंद्र

प्रश्न-हाल ही में बंदरगाहों, जलमार्ग और तटों के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी केंद्र की आधारशिला कहां रखी गई?
(a) नोएडा
(b) मंगलुरू
(c) चेन्नई
(d) विजयवाड़ा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 26 फरवरी, 2018 को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, शिपिंग एवं जल संसाधन नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी ने आईआईटी चेन्नई में ‘बंदरगाहों, जलमार्ग और तटों के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी केंद्र’ (NTCPWC) की आधारशिला रखी।
  • एनटीसीपीडब्ल्यूसी की स्थापना शिपिंग मंत्रालय के प्रमुख कार्यक्रम सागरमाला के तहत की गई है।
  • यह बंदरगाहों, भारतीय अंतरदेशीय जलमार्ग प्राधिकरण और अन्य संस्थानों के लिए इंजीनियरिंग व तकनीकी जानकारी तथा सहायता प्रदान करने के लिए शिपिंग मंत्रालय की एक तकनीकी शाखा के रूप में कार्य करेगी।
  • यह केंद्र स्वदेशी सॉफ्टवेयर और प्रौद्योगिकी सेवा प्रदान करेगा।
  • इसके अलावा यह तकनीकी दिशा-निर्देशों मानदंडों और पोर्ट संबंधी समस्याओं व समुद्री मसलों को मॉडल और सिमुलेशन के साथ रेखांकित करेगा।
  • इस केंद्र को स्थापित करने में 70.53 करोड़ रुपये की लागत आएगी जिसे शिपिंग मंत्रालय आईडब्ल्यूएआई और बड़े बंदरगाहों द्वारा साझा करेंगे।

संबंधित लिंक
http://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1521672