बंगाल टाइगर्स पर जलवायु परिवर्तन का प्रभाव

climate change impact on bengal tiger
प्रश्न-हाल ही में किस रिपोर्ट द्वारा जलवायु परिवर्तन से बंगाल टाइगर के विलुप्त होने की आशंका व्यक्त की गई है?
(a) यूएन रिपोर्ट
(b) यूएस रिपोर्ट
(c) जीडब्ल्यू रिपोर्ट
(d) टी रिपोर्ट
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • हाल ही में संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट में जलवायु परिवर्तन से रॉयल बंगाल टाइगर के विलुप्त होने की आशंका व्यक्त की गई है।
  • यह आशंका जलवायु परिवर्तन द्वारा समुद्र के स्तर में अभूतपूर्व वृद्धि के साथ सुंदरवन में दलदली क्षेत्रों के विस्तार तथा पर्यावरण में हो रहे बदलाव के फलस्वरूप की गई है।
  • शोधकर्ताओं ने जलवायु परिवर्तन से 2070 तक सुंदरवन में बाघों के रहने वाले स्थानों को समाप्त होने तथा सैकड़ों बाघों की मृत्यु होने की संभावना व्यक्त की है।
  • गौरतलब है कि 10,000 किलोमीटर क्षेत्र में फैला सुंदरवन दुनिया का सबसे समृद्ध मैंग्रोव भंडार में से एक है तथा यह भारत के साथ बांग्लादेश तक विस्तृत है।
  • शोधकर्ताओं ने रिपोर्ट में कहा है कि सुंदरवन का 70 प्रतिशत भाग समुद्रतल से कुछ फिट ऊपर है जिससे जलवायु परिवर्तन और बढ़ते समुद्री जल स्तरों से गंभीर जोखिम उत्पन्न करता है।
  • ज्ञातव्य है कि 2010 में वर्ल्ड वाइल्डलाइफ कांड फॉर नेचर ने कहा था कि- जल स्तर में 11 इंच की वृद्धि भी  सुंदरवन क्षेत्र में बाघों की आबादी को 96 प्रतिशत तक समाप्त कर सकती है।

संबंधित लिंक भी देखें… 

https://www.independent.co.uk/environment/bengal-tigers-climate-change-extinction-bangladesh-india-un-a8902466.html