फ्रैंकफर्टर इनोवेशन्सजेन्ट्रम बायोटेक्नोलॉजी, जीएमबीएच (FIZ) के साथ समझौता

प्रश्न-31 अक्टूबर, 2019 को किस भारतीय संस्थान और जर्मनी की फ्रैंकफर्टर इनोवेशन्सजेन्ट्रम बायोटेक्नोलॉजी, जीएमबीएच (FIZ) के बीच नई दिल्ली में समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ?
(a) भारतीय आयुर्वेद संस्थान
(b) भारतीय यूनानी संस्थान
(c) शूलिनी विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश
(d) कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 31 अक्टूबर, 2019 को भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए) और जर्मनी की फ्रैंकफर्टर इनोवेशन्सजेन्ट्रम बायोटेक्नोलॉजी जीएमबीएच (FIZ) के बीच नई दिल्ली में समझौता-ज्ञापन हस्ताक्षरित हुआ।
  • इस सहयोग का महत्वपूर्ण लक्ष्य जीनोमिक्स के क्षेत्र में अनुसंधान करना और कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) एवं मशीन लर्निंग जैसी नवीनतम प्रौद्योगिकियों के सहयोग से समर्थित साक्ष्य आधारित दिशा-निर्देशों को विकसित करना है।
  • जिससे व्यापक पहुंच हेतु आयुर्वेदिक सिद्धांतों और प्रथाओं को आधुनिक चिकित्सा में एकीकृत किया जा सके।
  • इस समझौता-ज्ञापन के तहत दोनों पक्ष ज्ञान और अनुभवों का आदान-प्रदान भी करेंगे।
  • उल्लेखनीय है कि सितंबर, 2019 में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में वर्तमान घटनाक्रमों के बारे में जर्मन/भारतीय ज्ञान के आदान-प्रदान विषय पर आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर इस संबंध में फैंकफर्टर इनोवेशन्सजेन्ट्रम टेक्नोलॉजी, जीएमबीएच (FIZ) के प्रबंध निदेशक डॉ. क्रिश्चियन गार्बे और आयुष मंत्रालय में सचिव वैद्य राजेश कोटेचा ने सहमति व्यक्त की थी।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/Pressreleaseshare.aspx?PRID=1589731