फ्रंट फुट नोबॉल पर निर्णय

Front-foot no-balls to be third umpire’s call

प्रश्न-5 दिसंबर, 2019 को आईसीसी ने घोषणा की कि-टी-20 और वनडे अंतरराष्ट्रीय सीरीज में ‘फ्रंड पंफ्रुट नोबॉल’ पर निर्णय मैदानी अंपायर नहीं बल्कि थर्ड अंपायर करेगा। यह नियम भारत और वेस्टइंडीज के बीच कहां खेल जाने वाले टी-20 मैच से लागू होगा?
(a) हैदराबाद
(b) तिरूवनंतपुरम
(c) मुंबई
(d) चेन्नई
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 5 दिसंबर, 2019 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने घोषणा की कि टी-20 और वनडे अंतरराष्ट्रीय सीरीज में ‘फ्रंट फुट नोबाल’ पर निर्णय मैदानी अंपायर नहीं बल्कि थर्ड अंपायर करेगा।
  • यह नियम 6 दिसंबर, 2019 को भारत और वेस्टइंडीज के बीच हैदराबाद में खेले जाने वाले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच से लागू होगा।
  • भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले मैचों के दौरान ही फ्रंट फुट नोबॉल पर निर्णय करने की तकनीक को ट्रायल पर रखा जाएगा।
  • इस नए नियम के तहत मैदानी अंपायर थर्ड अंपायर की सलाह के बिना फ्रंट फुट नोबॉल पर निर्णय नहीं करेगा।
  • करीबी फैसलों में संदेह का लाभ गेंदबाज को प्राप्त होगा।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.espncricinfo.com/story/_/id/28229179/third-umpire-monitor-front-foot-no-balls-india-west-indies-series
https://www.indiatoday.in/sports/cricket/story/third-umpire-not-on-field-officials-to-call-front-foot-no-balls-in-india-west-indies-series-icc-1625482-2019-12-05
https://www.thehindu.com/sport/cricket/front-foot-no-balls-to-be-third-umpires-call/article30194919.ece