‘फ्यूचर ऑफ कंजम्पशन इन फास्ट ग्रोथ कंज्यूमर मार्केट्सः इंडिया’ का भविष्य

Future of Consumption in Fast-Growth Consumer Market – INDIA

प्रश्न-विश्व आर्थिक मंच के अनुसार भारत का उपभोक्ता व्यय वर्ष 2030 तक कितने ट्रिलियन होने की संभावना व्यक्त की गई?
(a) 4 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर
(b) 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर
(c) 6 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर
(d) 7 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • विश्व आर्थिक मंच (World Economic Forum) द्वारा जनवरी 2019 में ‘फ्यूचर ऑफ कंजम्पशन इन फास्ट ग्रोथ कंज्यूमर मार्केट्स इंडिया’ नाम से रिपोर्ट जारी किया गया।
  • जिसमें भारत, अमेरिका एवं चीन के बाद तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार बनने की तरफ अग्रसर है।
  • भारत में उपभोक्ता व्यय के वर्तमान स्तर 1.5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 2030 तक 6 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर होने की संभावना व्यक्त की गई है।
  • डब्ल्यूईएफ के अनुसार 7.5 प्रतिशत की वार्षिक जीडीपी विकास दर के साथ, भारत वर्तमान में दुनिया की छठीं बड़ी अर्थव्यवस्था है।
  • भारत को कौशल विकास और भविष्य के कार्यबल को रोजगार ग्रामीण भारत में सामाजिक-आर्थिक समावेश और अपने नागरिकों को स्वस्थपूर्ण एवं सतत भविष्य प्रदान करके सामाजिक चुनौतियों का निपटारा किया जा सकता है।

लेखक-अनुज तिवारी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.weforum.org/press/2019/01/challenges-and-opportunities-emerge-as-india-becomes-third-largest-consumer-market-by-2030/

http://www.newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=357779

https://www.thehindubusinessline.com/economy/india-poised-to-become-third-largest-consumer-market-wef/article25948014.ece

https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/indicators/india-poised-to-become-third-largest-consumer-market-wef/articleshow/67450935.cms