फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियनशिप, 2018

Lewis Hamilton crowned 2018 Formula 1 world champion

प्रश्न-हाल ही में संपन्न मैक्सिकन ग्रैंड प्रिक्स के रेस के बाद किसने फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया?
(a) मैक्स वर्सटाप्पेन
(b) लुईस हैमिल्टन
(c) सेबेस्टियन वेट्टल
(d) किमी राइकोनेन
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • फॉर्मूला वन सत्र, 2018 की मैक्सिकन ग्रैंड प्रिक्स कार रेस मेक्सिको सिटी में संपन्न। (28 अक्टूबर, 2018)
  • वर्ष 2018 की 21 रेसों में से 19 की समाप्ति के पश्चात आंकड़ों के आधार पर लुईस हैमिल्टन ने 5वीं बार फॉर्मूला वन विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया।
  • जर्मन टीम मर्सिडीज बेंज के ब्रिटिश चालक हैमिल्टन ने 9 रेस जीतकर सर्वाधिक 358 अंक प्राप्त किए।
  • विगत वर्ष भी हैमिल्टन ने फॉर्मूला वन विश्व चैंपियनशिप का खिताब जीता था।




  • हैमिल्टन फॉर्मूला वन विश्व चैंपियनशिप का खिताब 5 बार जीतने वाले विश्व के तीसरे (जुआन मैनुएल फैन्गिओ और माइकल शूमाकर के बाद) कार रेसर हैं।
  • सर्वाधिक 7 बार फॉर्मूला वन विश्व चैंपियनशिप का खिताब जर्मनी के कार रेसर माइकल शूमाकर ने जीता है।
  • वर्ल्ड कंस्ट्रक्टर्स चैंपियनशिप का खिताब सर्वाधिक 585 अंकों के साथ मर्सिडीज बेंज ने जीत लिया।
  • मैक्सिकन ग्रैंड प्रिक्स, 2018 का परिणाम-




  • विजेता – मैक्स वर्सटाप्पेन (नीदरलैंड्स, टीम – रेड बुल रेसिंग)
  • उपविजेता – सेबेस्टियन वेट्टल (जर्मनी, टीम – फेरारी)
  • इस प्रतियोगिता में फेरारी के चालक किमी राइकोनेन (फिनलैंड) तीसरे और मर्सिडीज के चालक लुईस हैमिल्टन (ब्रिटेन) चौथे स्थान पर रहे।
  • इस सत्र की दो रेस ब्राजिलियन ग्रैंड प्रिक्स (9-11 नवंबर, 2018) तथा अबूधाबी ग्रैंड प्रिक्स (25-26 नवंबर, 2018) का आयोजन अभी बाकी है।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.skysports.com/f1/news/12433/11526487/lewis-hamilton-crowned-2018-formula-1-world-champion
https://www.pulse.ng/sports/more/lewis-hamilton-wins-fifth-formula-one-title-in-2018-at-mexico-id9038339.html
https://en.wikipedia.org/wiki/2018_Formula_One_World_Championship