फॉर्च्यून इंडिया-500 सूची-2015

Fortune India 500

प्रश्न-हाल ही में फॉर्च्यून इंडिया द्वारा जारी भारत की शीर्ष 500 कंपनियों की वार्षिक सूची फॉर्च्यून इंडिया-500 के अनुसार वार्षिक राजस्व के मामले में कौन देश की सबसे बड़ी कंपनी है?
(a) इंडियन ऑयल कार्पोरेशन
(b) रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड
(c) भारतीय स्टेट बैंक
(d) टाटा मोटर्स
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 24 दिसंबर, 2015 को फॉर्च्यून इंडिया द्वारा जारी भारत की शीर्ष 500 कंपनियों की वार्षिक सूची ‘फॉर्च्यून इंडिया-500’ के अनुसार वार्षिक राजस्व के मामले में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ‘इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन’ (IOC) देश की सबसे बड़ी कंपनी है।
  • आईओसी (IOC) ने कुल 4,51,911 करोड़ रुपये के वार्षिक राजस्व के साथ इस सूची में पहला स्थान प्राप्त किया।
  • रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड (RIL) 3,82,565 करोड़ रुपये के राजस्व के साथ इस सूची में दूसरे और टाटा मोटर्स (वार्षिक राजस्व 2,67,025 करोड़ रु.) तीसरे स्थान पर है।
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (S.B.I.) (वार्षिक राजस्व-2,57,289 करोड़ रु.) इस वर्ष इस सूची में चौथे स्थान पर है। यह गत वर्ष छठे स्थान पर थी, जबकि भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि. (BPCL) (वार्षिक राजस्व-2,40,367 करोड़ रु.) गत वर्ष के तीसरे स्थान से पांचवें स्थान पर आ गई है।
  • इस सूची में प्रथम दस में स्थान पाने वाली अन्य कंपनियां निम्न हैं-
  • छठवें स्थान पर हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लि. (वार्षिक राजस्व-2,13,380 करोड़)।
  • सातवें स्थान पर ‘ओएनजीसी’ (ONGC) वार्षिक राजस्व-1,65,161 करोड़ रु.)।
  • आठवें स्थान पर ‘टाटा स्टील’ (TATA STEEL) (वार्षिक राजस्व-1,41,669 करोड़ रु.)।
  • नौवें स्थान पर ‘हिंडाल्को इंडस्ट्रीज’ (Hindalco Industries) (वार्षिक राजस्व-1,06,897 करोड़ रु.)।
  • दसवें स्थान पर टीसीएस (TCS) (वार्षिक राजस्व 98,368 करोड़ रु.)।
  • उपर्युक्त शीर्ष दस कंपनियों में से पांच कंपनियां सार्वजनिक क्षेत्र की हैं जबकि पांच कंपनियां निजी स्वामित्व वाली हैं।
  • फॉर्च्यून बिजनेस मैगजीन के अनुसार, कंपनियों के कुल राजस्व में 2.7 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर्ज की गई है और वर्ष 2014 की तुलना में लाभ में 5.9 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
  • गौरतलब है कि फॉर्च्यून इंडिया का पहला संस्करण, सितंबर 2010 में प्रकाशित हुआ था।
  • फॉर्च्यून इंडिया 500 भारत की शीर्ष 500 कंपनियों की एक रैंकिग है जो उनकी नवीनतम बिक्री तथा सकल राजस्व आंकड़ों के आधार पर तैयार की जाती है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://profit.ndtv.com/news/corporates/article-indian-oil-tops-fortune-500-list-for-sixth-straight-year-1258697
http://www.thehindu.com/business/Industry/fortune-500-india-ioc-ril-grab-top-2-slots-for-6th-straight-year/article8025480.ece