फेसबुक द्वारा भारत में पहला स्टार्ट-अप निवेश

प्रश्न-13 जून, 2019 को किस वैश्विक कंपनी ने भारतीय स्टार्ट-अप कंपनी में निवेश की घोषणा की है?
(a) फेसबुक
(b) गूगल
(c) अमेजॉन
(d) आईबीएम
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 13 जून, 2019 को वैश्विक सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने भारतीय स्टार्ट-अप कंपनी ‘मीशो’ (Meesho) में निवेश करने की घोषणा की है।
  • यह फेसबुक द्वारा किसी भारतीय स्टार्ट-अप कंपनी में पहला निवेश होगा।
  • एक अनुमान के आधार पर इस निवेश की लागत 20-25 मिलियन डॉलर आंकी गई है।
  • ध्यातव्य है कि वर्ष 2014 में फेसबुक ने बंगलुरू स्थित भारतीय स्टार्ट-अप ‘लिटिल आई लैब्स’ (Little Eys Labs) का अधिग्रहण किया था।
  • बंगलुरू स्थित ‘मीशो’ स्टार्ट-अप की स्थापना वर्ष 2015 में हुई थी।
  • मीशो भारत की तेजी से बढ़ते सोशल कामर्स प्लेटफार्म में से एक है।
  • यह क्रेताओं एवं विक्रेताओं को सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से जोड़ती है।
  • ध्यातव्य है कि फेसबुक का मुख्यालय कैलिफोर्निया संयुक्त राज्य अमेरिका में स्थित है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.business-standard.com/article/companies/facebook-makes-first-start-up-investment-in-india-picks-up-stake-in-meesho-119061301186_1.html
https://economictimes.indiatimes.com/small-biz/startups/newsbuzz/facebook-puts-25-m-in-meesho/articleshow/69782206.cms