फेमिना मिस इंडिया, 2019

प्रश्न-15 जून, 2019 को संपन्न फेमिना मिस इंडिया, 2019 के खिताब की विजेता कौन है?
(a) प्रियंका कुमारी
(b) सुमन राव
(c) श्रेया शंकर
(d) शिवानी जाधव
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 15 जून, 2019 को 56वें फेमिना मिस इंडिया, 2019 सौंदर्य प्रतियोगिता का आयोजन सरदार वल्लभभाई पटेल इंडोर स्टेडियम, मुंबई में संपन्न हुआ।
  • इस प्रतियोगिता में राजस्थान की 22 वर्षीय सुमन राव ‘फेमिना मिस इंडिया 2019’ के खिताब की विजेता बनीं।
  • ये राजस्थान के राजसमन्द जिले की हैं।
  • सुमन आगामी 7 दिसंबर, 2019 को थाईलैंड के पताया में आयोजित होने वाली मिस वर्ल्ड 2019 प्रतियोगिता में राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करेंगी।
  • ज्ञातव्य है कि 55वें फेमिना मिस इंडिया का खिताब तमिलनाडु की अनुकृति वास जीती थीं।
  • तेलंगाना की संजना विज को इस प्रतियोगिता में उपविजेता (कर्स्ट-रनर अप) घोषित किया गया।
  • इस प्रतियोगिता में ‘मिस ग्रांड इंडिया 2019’ का खिताब छत्तीसगढ़ की शिवानी जाधव जीतीं।
  • जबकि मिस इंडिया यूनाइटेड कांटिनेंट्स 2019 का खिताब बिहार की श्रेया शंकर जीतीं।
  • इस प्रतियोगिता में 30 प्रतियोगियों के मध्य ‘फेमिया मिस इंडिया 2019’ के खिताब के लिए प्रतियोगिता हुई।
  • इस प्रतियोगिता का आयोजन बेनेट कोलमैन एंड कंपनी द्वारा प्रकाशित पत्रिका ‘फेमिना’ द्वारा किया जाता है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.femina.in/achievers/rajasthans-suman-rao-is-fbb-colors-femina-miss-india-2019_-126438.html
https://www.jagranjosh.com/current-affairs/femina-miss-india-2019-winner-suman-rao-who-is-suman-rao-miss-rajasthan-1560770013-1