फूजौ चाइना ओपन, 2018

FUZHOU CHINA OPEN 2018

प्रश्न-हाल ही में संपन्न बैडमिंटन प्रतियोगिता फूजौ चाइना ओपन, 2018 के महिला एकल और पुरुष एकल वर्ग का खिताब किसने जीता?
(a) चेन यूफेई, चाऊ तिएन चेन
(b) चेन यूफेई, केंटो मोमोता
(c) नाजोमी ओकुहारा, चाऊ तिएन चेन
(d) नाजोमी ओकुहारा, केंटो मोमोता
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • BWF सुपर सीरीज सत्र 2018 की सुपर सीरीज बैडमिंटन प्रतियोगिता फूजौ चाइना ओपन, 2018 फूजौ, चीन में संपन्न। (6-11 नवंबर, 2018)
  • प्रतियोगिता परिणाम
  • पुरुष एकल
  • विजेता-केंटो मोमोता (जापान)
  • उपविजेता-चाऊ तिएन चेन (चीनी ताइपे)
  • महिला एकल
  • विजेता-चेन यूफेई (चीन)




  • उपविजेता-नोजोमी ओकुहारा (जापान)
  • पुरुष युगल
  • विजेता-मार्कस फर्नाल्डी गिडेओन और केविन संजया सुकामुल्जो (दोनों इंडोनेशिया)
  • उपविजेता-ही जिटिंग (He Jiting) और तान कियांग (दोनों चीन)
  • महिला युगल
  • विजेता-ली सो ही और सिन सियूंग चान (दोनों दक्षिण कोरिया)
  • उपविजेता-मायु मात्सुमोतो और वकाना नागाहारा (दोनों जापान)




  • मिश्रित युगल
  • विजेता-झेंग सिवेई और हुआंग याकियांग (दोनों चीन)
  • उपविजेता-वांग ईल्यु और हुआंग डोंगपिंग (दोनों चीन)

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक…
https://bwfworldtour.bwfbadminton.com/tournament/3159/fuzhou-china-open-2018/overview
http://www.chinaopenfuzhou.com/en/