फीफा क्लब विश्व कप फुटबॉल प्रतियोगिता, 2016

FIFA Club World Cup Japan 2016

प्रश्न-18 दिसंबर, 2016 को संपन्न फीफा क्लब विश्व कप फुटबॉल प्रतियोगिता, 2016 का खिताब किस क्लब ने जीता?
(a) रियल मैड्रिड
(b) काशिमा अंटलर्स
(c) ऑकलैंड सिटी
(d) एटलेटिको नासिओनल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • फीफा क्लब विश्व कप का 13वां संस्करण 8 से 18 दिसंबर, 2016 के मध्य जापान में संपन्न।
  • प्रायोजक-अलीबाबा युनओएस ऑटो (Alibaba YunOs Auto)
  • प्रतियोगिता परिणाम
  • स्वर्ण पदक रियल मैड्रिड (4-2 से), स्पेन
  • रजत पदक-काशिमा अंटलर्स, जापान
  • कांस्य पदक-एटलेटिको नासिओनल, कोलम्बिया
  • प्रदत्त पुरस्कार-
  • सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (गोल्डेन बॉल) क्रिस्टियानो रोनाल्डो (रियल मैड्रिड)
  • फेयर प्ले अवॉर्ड-काशिमा अंटलर्स, जापान
  • सर्वाधिक गोल-क्रिस्टियानो रोनाल्डो (4 गोल)
  • सिल्वर बॉल-लूका मोडरिक (रियल मैड्रिड)
  • ब्रांज बॉल-गाकू सिबासकी (काशिमा अंटलर्स)

संबंधित लिंक
http://www.fifa.com/clubworldcup/matches/round=276114/match=300364983/index.html#nosticky
http://www.fifa.com/clubworldcup/matches/index.html
http://www.fifa.com/clubworldcup/awards/index.html
http://www.fifa.com/clubworldcup/news/y=2016/m=12/news=real-madrid-top-of-class-at-japan-2016-2861746.html