फुटबॉल में सबसे तेज गोल का भारतीय महिला रिकॉर्ड

Anju Tamang
प्रश्न-हाल ही में कौन फुटबॉल में सबसे तेज गोल करने वाली भारतीय महिला फुटबॉलर बन गई?
(a) अंजु तमांग
(b) मनीषा कल्याण
(c) अनीता रावत
(d) एस. रंजना चानू
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 9 मई, 2019 को लुधियाना में खेले जा रहे हीरो भारतीय महिला फुटबॉल लीग, 2018-19 के एक मैच में गोकुलम केरल एफसी अंजू तमांग सबसे तेज गोल करने वाली भारतीय महिला फुटबॉलर बन गई।
  • अंजू ने सेंट्रल एसएसबी (बंगाल) के विरुद्ध 14 वें सेकंड में गोल कर यह उपलब्धि प्राप्त की।
  • भारतीय फुटबॉल में सबसे तेज गोल करने का रिकॉर्ड पुणे एफसी के जेम्स मोगा (द. सूडान) के नाम है।
  • मोगा ने वर्ष 2012 में आईलीग फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान यूनाइटेड सिक्किम के खिलाफ 10वें सेकंड में ही गोल कर दिया था।
  • इससे पूर्व यह रिकॉर्ड भारत के आई.एम. विजयन के नाम था जिन्होंने वर्ष 1999 साउथ एशियन फुटबॉल टूर्नामेंट में भूटान के विरुद्ध मैच के 12वें सेकंड में ही गोल किया था।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.sportskeeda.com/football/indian-football-anju-tamang-scores-fastest-goal-in-indian-women-s-league-in-just-14-seconds-for-gokulam-kerala

https://thebridge.in/football-anju-tamang-scores-fastest-goal-in-indian-womens-league/