फीफा रैंकिंग

fifa ranking india 104th place
प्रश्न-19 सितंबर, 2019 को जारी नवीनतम फीफा रैंकिंग में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) 104वां
(b) 105वां
(c) 106वां
(d) 107वां
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य
  • 19 सितंबर, 2019 को विश्व फुटबॉल नियामक संस्था फीफा (FIFA) द्वारा नवीनतम फीफा रैंकिंग जारी की गई।
  • रैंकिंग में भारतीय फुटबॉल टीम एक स्थान के नुकसान से 104वें स्थान पर पहुंच गई।
  • रैंकिंग में बेल्जियम शीर्ष स्थान पर बना हुआ है, जबकि फ्रांस ने ब्राजील को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।
  • सितंबर, 2019 में ही भारत ने दोहा में कतर को गोल रहित ड्रॉ पर रोककर वर्ष 2022 विश्व कप क्वालीयफायर में पहला अंक हासिल किया था।
  • विश्व कप क्वालीफायर के दूसरे दौर में भारत को ओमान, कतर, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के साथ ग्रुप-ई में रखा गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://sportstar.thehindu.com/football/indian-football-team-qatar-fifa-world-cup-qualifier-fixtures/article29460179.ece

https://www.financialexpress.com/sports/fifa-ranking-india-slips-to-104th-spot/1711491/

https://www.news18.com/news/football/india-slip-to-104th-spot-in-latest-fifa-ranking-belgium-maintain-top-spot-2315713.html