फीफा क्लब विश्व कप-2015

Fifa Club World Cup-2015

प्रश्न-फीफा क्लब विश्व कप-2015 का खिताब किसने जीता?
(a) बार्सिलोना एफसी
(b) रिवर प्लेट
(c) रियल मैड्रिड
(d) सैन लारेंजो एफसी
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • फीफा द्वारा आयोजित फीफा क्लब विश्व कप का 12वां संस्करण 10-20 दिसंबर, 2015 के मध्य जापान में संपन्न हुआ।
  • स्पेनिश फुटबॉल क्लब ‘बार्सिलोना’ ने अर्जेंटीना के फुटबॉल क्लब एटलेटिको क्लब ‘रिवर प्लेट’ को फाइनल में 3-0 से पराजित कर फीफा क्लब विश्व कप का खिताब तीसरीं बार जीत लिया।
  • बार्सिलोना फुटबॉल क्लब के लुइस सुआरेज (उरुग्वे) को क्लब विश्व कप का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया और उन्हें ‘गोल्डन बाल’ का पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • टूर्नामेंट में सर्वाधिक 5 गोल लुइस सुआरेज ने किया।
  • जबकि बार्सिलोना फुटबाल क्लब के लियोनल मेसी (अर्जेंटीना) तथा एंड्रेस इनिएस्ता (स्पेन) को क्रमशः ‘सिल्वर बाल’ और ‘ब्रांज बॉल’ का पुरस्कार प्रदान किया गया।
  • ‘फीफा फेयर प्ले अवार्ड’ ‘बार्सिलोना फुटबॉल क्लब’ को प्रदान किया गया।
  • प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली 7 टीमों के मध्य कुल 8 मैच खेला गया, जिसमें कुल 21 गोल किए गये।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.fifa.com/clubworldcup/
http://www.fifa.com/clubworldcup/matches/index.html
http://www.bbc.com/sport/0/football/35141742
http://www.uefa.com/uefachampionsleague/news/newsid=2320193.html
http://www.patrika.com/news/football/barcelona-win-fifa-club-world-cup-final-1147655/