फीफा क्लब विश्वकप फुटबॉल प्रतियोगिता, 2019

FIFA Club World Cup Qatar 2019
प्रश्न-21 दिसंबर, 2019 को संपन्न फीफा क्लब विश्व कप फुटबॉल प्रतियोगिता, 2019 का खिताब किस क्लब ने जीत लिया?
(a) सीआर फ्लेमेंगो
(b) लिवरपूल एफसी
(c) मोंटेरी
(d) अल-हिलाल एफसी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • फीफा क्लब विश्व कप फुटबॉल का 16वां संस्करण 11-21 दिसंबर, 2019 के मध्य दोहा, कतर में संपन्न हुआ।
  • इस प्रतियोगिता में 6 कन्फेडेरेशन्स सहित 7 टीमों ने भाग लिया।
  • फाइनल मुकाबले में लिवर पूल एफसी ने सीआर फ्लेमेंगो का 1-0 से पराजित कर खिताब जीत लिया।
  • लिवरपूल ने पहली बार फीफा क्लब विश्व कप फुटबॉल का खिताब जीता है।
  • इस खिताबी जीत के साथ ही लिवरपूल दूसरा इंग्लिश क्लब बन गया है जिसने क्लब विश्व कप जीता है।
  • इससे पूर्व वर्ष 2008 में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने इस प्रतियोगिता का खिताब जीता था।
  • मैक्सिकन क्लब मोंटेरी ने सऊदी अरब के क्लब अल-हिलाल एफसी को पेनाल्टी शूट आउट में 4-3 से पराजित कर प्रतियोगिता में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
  • सऊदी अरब का क्लब अल-हिलाल चौथे स्थान पर रहा।
  • इस प्रतियोगिता में शीर्ष गोल स्कोरर हमदोउ एल्होउनि (ट्यूनीशियाई क्लब-एस्पेरेन्स स्पोर्टिव डी ट्यूनिस) और बगदाद बाउन्द्जाह (अल साद्द स्पोर्ट्स क्लब-कतर) रहे जिन्होंने 3-3 गोल किए।
  • प्रदत्त पुरस्कार
  • एडीडास गोल्डन बॉल अवॉर्ड (सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी) व अलीबाबा क्लाउड प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट विजेता – मोहम्मद सलाह (लिवरपूल एफसी)
  • एडीडास सिल्वर बॉल अवॉर्ड – ब्रूनो हेनरिक (फ्लेमेंगो)
  • एडीडास कांस्य बॉल अवॉर्ड – कार्लोस एडुआर्डो (अल-हिलाल)
  • फीफा फेयर प्ले ट्रॉफी – एस्पेरेन्स स्पोर्टिव डी ट्यूनिश)
  • फाइनल में अलीबाबा क्लाउड मैच अवॉर्ड-राबर्टो फिरमिनो (लिवरपूल)

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.fifa.com/clubworldcup/news/firmino-writes-liverpool-into-club-world-cup-history

https://www.fifa.com/clubworldcup/news/salah-headlines-qatar-2019-award-winners-3063647

https://www.fifa.com/clubworldcup/photos/galleries/el-liverpool-celebra-su-titulo-mundial#liverpool-fc-v-cr-flamengo-fifa-club-world-cup-qatar-2019-x2942