फीफा के 7 महिला फुटबॉल विश्व कप कप खेलने वाली महिला

Brazil's Formiga set to be first player, male or female
प्रश्न-हाल ही में कौन फीफा के 7 महिला फुटबॉल विश्व कप में खेलने वाली पहली फुटबॉलर बनने जा रही हैं?
(a) मार्टा
(b) फॉरमिगा
(c) होमारे सावा
(d) क्रिस्टीआना रोजेश
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य
  • ब्राजील की 41 वर्षीय मिडफील्डर फॉरमिगा फीफा के सात महिला विश्व खेलने वाली पहली फुटबॉलर (पुरुष या महिला) बनने का रिकॉर्ड बनाने जा रही हैं।
  • 16 मई, 2019 को ब्राजीलियन फुटबॉल कनफेडेरेशन ने ब्राजील टीम की घोषणा की जिसमें फॉरमिगा का नाम भी शामिल है।
  • फॉरमिगा सबसे ज्यादा फुटबॉल खेलने के मामले में अभी जापान की होमारे साव के साथ शीर्ष पर हैं।
  • फीफा महिला फुटबॉल विश्व कप 7 जून से 7 जुलाई, 2019 के मध्य फ्रांस की मेजबानी में खेला जाएगा।
  • पुरुषों में अब तक मात्र तीन फुटबॉलर ही 5 विश्व कप खेल चुके हैं जिसमें मैक्सिको के राफेल मारक्वेज और एंटोनियो कारबाजल तथा जर्मनी के लोथर मैथ्यूज शामिल हैं।
  • यदि फॉरमिगा विश्व कप में एक भी मैच खेलती हैं तो वह फीफा महिला विश्व कप में खेलने वाली सबसे उम्रदराज महिला फुटबॉलर बन जाएंगी।
  • फॉरमिगा, 1996 से प्रारंभ ओलंपिक महिला फुटबॉल खेलों के अब तक के सभी संस्करणों में खेलने वाली एकमात्र महिला फुटबॉल खिलाड़ी हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…

http:// http://www.espn.in/football/fifa-womens-world-cup/story/3855385/brazils-formiga-set-to-be-first-playermale-or-femaleto-play-in-seven-world-cups

https://timesofindia.indiatimes.com/sports/football/top-stories/brazil-veteran-formiga-set-for-record-seventh-fifa-world-cup/articleshow/69362642.cms

https://thewomensgame.com/news/brazilian-formiga-in-seventh-heaven-525321