फिलीपीन्स

SANOFI PASTEUR’S DENGUE VACCINE APPROVED IN THE PHILIPPINES

प्रश्न-अभी हाल में ही किस एशियाई देश ने डेंगू के टीके को स्वीकृति प्रदान की?
(a) मलेशिया
(b) जापान
(c) कोरिया
(d) फिलीपीन्स
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 22 दिसंबर, 2015 को फिलीपीन्स द्वारा डेंगू के टीके डेंगवैक्सिया को स्वीकृति प्रदान की गयी।
  • इस स्वीकृति के पश्चात फिलीपीन्स डेंगू के टीके को मंजूरी प्रदान करने वाला एशिया का पहला देश बन गया।
  • इस टीके का विकास फ्रांस की दवा निर्माता सनोफी पाश्चर द्वारा किया गया है। यह टीका 9 वर्ष से 45 वर्ष के आयु समूह के लोगों के लिए है।
  • अभी हाल में ही मैक्सिको ने भी डेंगू के टीके को स्वीकृति प्रदान की थी।
  • एक अनुमान के अनुसार एशिया में प्रतिवर्ष 67 लाख लोग डेंगू बुखार से पीड़ित होते हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.sanofipasteur.com/en/articles/sanofi-pasteur-dengue-vaccine-approved-in-the-philippines.aspx