फिनटेक कॉनक्लेव, 2019

FinTech Conclave 2019

प्रश्न-25 मार्च, 2019 को नीति आयोग द्वारा ‘फिनटेक कॉनक्लेव’ का आयोजन कहां किया गया?
(a) मुंबई
(b) अहमदाबाद
(c) पुणे
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 25 मार्च, 2019 को नीति आयोग द्वारा फिनटेक कॉनक्लेव (Fin Teck Conclave), 2019 का आयोजन नई दिल्ली में किया गया।
  • भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
  • उद्देश्य-भारत के फिनटेक क्षेत्र में बढ़ती ऊंचाइयों को आकार देना भविष्य की रणनीति एवं नीतिगत प्रयासों के लिए योजना बनाना तथा व्यापक वित्तीय समावेश के लिए कदमों पर विचार करना।
  • इस कॉनक्लेव में वित्तीय संस्थानों, केंद्रीय मंत्रालयों, विनियामकों, बैंकरों, स्टार्टअप्स, सेवा प्रदाताओं एवं उद्यमियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
  • उल्लेखनीय है कि भारतीय फिनटेक उद्योग उन्नत जोखिम प्रबंधन एवं कृत्रिम आसूचना में अत्याधुनिक बौद्धिक संपदा परिसंपत्तियों का सृजन कर रहा है, जो देश को वैश्विक डिजिटल अर्थव्यवस्था में आगे बढ़ाने में मदद करेगा।
  • भारतीय फिनटेक प्रणाली विश्व में तीसरी सबसे बड़ी प्रणाली है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=189530

http://newsonair.com/Main-News-Details.aspx?id=361367

https://krishijagran.com/news/fintech-conclave-by-niti-aayog-on-25th-march/